जौनपुर में बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक के भतीजे को मारी गोली, ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ा

जौनपुर में बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक के भतीजे को मारी गोली, ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ा


जौनपुर में चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में गुरुवार की सुबह 9 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने यूनियन बैंक के बंक्रागी (मिनी बैंक) संचालक के भतीजे को ताबड़तोड़ छह गोलियां मार दीं। लूट के इरादे से पहुंचे लुटेरे लोगों से खुद को घिरता देख बिना रुपये लिये ही भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने भी चार किलोमीटर तक लुटेरों का पीछा कर दो लुटेरों को पकड़ लिया। वहीं लुटेरों की गोली से घायल संचालक के भतीजे को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। 


अजय यादव पुत्र सतिराम निवासी अमिलिया सानी की यूबीआई बैंक मित्र की शाखा कृष्णा नगर बाजार में है। इसे उनका 22 वर्षीय भतीजा अखिलेश यादव देखरेख करता है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह शाखा खोलकर बैग से रुपये निकालकर कैश काउंटर में रखा ही था कि बाइक से आए तीन बदमाशों में दो अंदर घुस कर रुपये लूटने लगे।


अखिलेश ने विरोध किया तो बदमाशों में ताबड़तोड़ छह गोलियां मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की जुटती भीड़ देखकर बदमाश बिना लूटे ही भाग निकले। ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा कर लिया। चार किलोमीटर दूर गोमती नदी के किनारे दो को पकड़ लिया। एक भाग निकला। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोपहर बाद नये पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। मातहतों को कड़ाई से जांच के निर्देश दिये।